Posts tagged with "हिंदी बाइबल स्टडी"



Hindi Christian Movie · 09. June 2020
दो हजार वर्षों तक, धार्मिक संसार ने बाइबल के परमेश्वर द्वारा प्रेरित होने के बारे में पौलुसद्वारा कही गयीं बातों पर विश्वास किया और हमेशा यह विश्वास किया कि "बाइबल परमेश्वर के वचन हैं" और "बाइबल प्रभु का प्रतिनिधित्व करती है।"
बाइबल एक ऐतिहासिक पुस्तक है, और यदि तुम ने अनुग्रह के युग के दौरान पुराने विधान को खाया और पिया होता—यदि अनुग्रह के युग के दौरान पुराने विधान के समय में जो अपेक्षित था उसे तुम व्यवहार में लाए होते—तो यीशु ने तुम्हें अस्वीकार कर दिया होता, और तुम्हें निन्दित किया होता; यदि तुमने यीशु के कार्य में पुराने विधान को लागू किया होता, तो तुम एक फरीसी होते।
गवाहियां · 04. May 2020
प्रभु यीशु ने कहा, "मैं तुम से सच सच कहता हूँ कि जो कोई पाप करता है वह पाप का दास है। दास सदा घर में नहीं रहता; पुत्र सदा रहता है" (यूहन्ना 8:34-35)।
जब मैं सुबह जल्दी उठ गयी, तो मैंने प्रार्थना की, फिर बाइबल में मत्ती 16:19 खोला, जहाँ प्रभु यीशु पतरस से कहते हैं: "मैं तुझे स्वर्ग के राज्य की कुंजियाँ दूँगा: और जो कुछ तू पृथ्वी पर बाँधेगा, वह स्वर्ग में बंधेगा; और जो कुछ तू पृथ्वी पर खोलेगा, वह स्वर्ग में खुलेगा।"
शियांग यांग एक गृह कलीसिया में काम करता है, और बहुत से दूसरे धार्मिक विश्वासियों की तरह, वह भी यही सोचता है कि परमेश्वर के सारे वचन और कार्य बाइबल में हैं, प्रभु में विश्वास रखने का अर्थ है बाइबल में विश्वास रखना, बाइबल प्रभु का प्रतिनिधित्व करती है,